मौसम विभाग ने आज बिहार में भारी बारिश का ऑरेंज और रेड अलर्ट जारी किया गया है। बारिश होने से यहां किसान खुश नजर आ रहे हैं तो वहीं सड़कों और इलाकों में जलभराव से लोगों की परेशानी बड़ गई है। एक तरह बारिश ने मौसम सुहावना कर दिया है तो दूसरी तरफ बारिश कहर की तरह बरस रही है। यहां नदियां उफान पर हैं।
बता दें कि बिहार की राजधानी पटना समेत कई जिलों में देर रात रुक-रुक कर बारिश का सिलसिला जारी रहा है। कई जिलों में सुबह की शुरुआत भी बारिश के साथ हुई है। बीते दिनों की तरह ही मौसम विभाग ने आज भी बिहार में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। आइए आपको बताएं कैसा रहेगा बिहार में मौसम का हाल :
बिहार के इन जिलों में जारी रेड अलर्ट :
मौसम विज्ञान केंद्र पटना की रिपोर्ट के अनुसार, आज बिहार के समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी, सीतामढ़ी पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण और सुपौल में अत्यधिक भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में 41 से 61 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी। आंधी-तूफान के बीच बिजली गिरने की आशंका भी जताई जा रही है।
वहीं मौसम विभाग ने बक्सर, कैमूर, रोहतास, भोजपुर, अरवल, सारण, सीवान, गोपालगंज और मुजफ्फरपुर में 5 से 15 एमएम तक की बारिश होने की संभावना जताई गई है। इसके साथ ही पूरे बिहार में 40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का अलर्ट भी जारी किया गया है। इस दौरान बिजली गिरने की आशंका भी जताई गई है।
इसके अलावा पटना, वैशाली, नवादा, गया, नालंदा, जमुई, भागलपुर, सहरसा, खगड़िया, बेगूसराय मधेपुरा पूर्णिया, अररिया, कटिहार और किशनगंज में भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
