Search
Close this search box.

फिर लौटा मॉनसून! 48 घंटे तक इन इलाकों में होगी जमकर बारिश, अलर्ट जारी

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बिहार के कई हिस्सों में मानसून अपना रूप दिखा रहा है. बीते 24 घंटे में बिहार के दक्षिणी और उत्तर पश्चिमी जिलों में जमकर बारिश हुई है. वहीं कल यानी सोमवार को पटना, गया, औरंगाबाद, नालंदा, गोपालगंज, सीवान जैसे जिलों में अगले 48 घंटे तक रुक-रुक कर बारिश होती रहेगी. कई हिस्सों में गरज चमक से साथ बिजली गिरने की भी संभावना है. साथ ही 30-40 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चलने की संभावना है.

प्रदेश में तापमान की बात करें तो बीते 24 घंटे में गोपालगंज सबसे गर्म जिला दर्ज किया गया, वहीं सहरसा में सबसे कम तापमान देखने को मिला है. अधिकांश जिलों में दिन का तापमान 34 से 36 डिग्री के बीच और रात का 26 से 28 डिग्री के बीच रहा. हालांकि, अगले 4 दिनों तक अधिकतम तापमान में थोड़ी बहुत वृद्धि हो सकती है. मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए लोगों से सतर्क रहने की अपील की है.

मौसम विभाग की अपील

प्रदेश के दक्षिण-मध्य जिलों जैसे पटना, गया, नालंदा और शेखपुरा में हुई बारिश से खेतों में जलजमाव की स्थिति बन सकती है. मौसम विभाग ने किसानों को खेतों से अतिरिक्त पानी निकालने और सब्जियों को सुरक्षित स्थानों पर रखने का सुझाव दिया है. साथ ही बारिश के दौरान खुले में न निकलने, पेड़ों के नीचे न रुकने और बिजली के उपकरण बंद रखने की भी सलाह दी गी है.

Kaushal kumar
Author: Kaushal kumar

Leave a Comment

और पढ़ें