समस्तीपुर जिले के अंगार थाना क्षेत्र में नल-जल मोटर के बिजली तार को लेकर हुए विवाद में सास-बहू की पिटाई का मामला सामने आया है। घटना अंगार वार्ड 8 की है।
पीड़िता मीना देवी ने बताया कि पूर्व सचिव ने नल-जल मोटर चलाने के लिए बिजली का तार पोल से उनके घर की छत तक खींचा था। बारिश में तार टूटकर उनकी छत पर गिर गया। जब वह अपनी 68 वर्षीय सास राम ज्योति देवी के साथ इसकी शिकायत वर्तमान सचिव से करने जा रही थीं, तभी रास्ते में पूर्व सचिव के भाई चंद्रदीप राय और चंदन राय ने रोककर दोनों की पिटाई कर दी।
महिलाओं की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग जुटे और मामला शांत कराया। घायल दोनों महिलाओं को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर अजय कुमार की देखरेख में उनका इलाज चल रहा है।
