ब्रेकिंग न्यूज:नेपाल में आंदोलन तेज हो गया है
नेपाल में भारी बवाल शुरू हो गया है वो भी ऐसे दौर में जब नेपाल-भारत में हाल ही में लिपुलेख को लेकर विवाद गरमाया था नेपाल की मौजूदा स्थिति को देखते हुए भारत-नेपाल सीमा पर हाई अलर्ट है।
चौकसी बढ़ा दी गई है, नेपाल में हिंसक प्रदर्शन को देखते हुए सशस्त्र सीमा बल (SSB) ने जवानों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। सीमा पर तैनात जवानों को निर्देश दिए हैं कि नेपाल से भारत आने-जाने वालों की पहचान सावधानी से जांचने को कहा गया है। ताकि किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई की जा सके।
प्रधानमंत्री केपी ओली शर्मा के इस्तीफे की मांग शुरू हो गई है नेपाल में फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप जैसे बड़े सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर बैन लगाने और भ्रष्टाचार को लेकर युवा ओली सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतर आए हैं।
इस प्रदर्शन का नेतृत्व युवा कर रहे हैं। इसलिए Gen-Z का आंदोलन कहा जा रहा है। काठमांडू में तो प्रदर्शन हिंसक हो गया और युवाओं ने संसद भवन में घुस कर जमकर तोड़फोड़ औेर आगजनी की।
