Search
Close this search box.

भोजपुर में गंगा के कटाव से धंसना गिरने से बाल बाल बचे सांसद पप्पू यादव

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव भोजपुर में हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बच गए। जब कटाव की सूचना मिलने पर भोजपुर के जवईनिया गांव में पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव शुक्रवार को बाढ़ प्रभावित गांव पहुंचे। वह जब कटाव क्षेत्र का निरीक्षण कर रहे थे, उसी दौरान जिस स्थान पर वे खड़े थे, वहां अचानक जोरदार कटाव शुरू हो गया। देखते ही देखते जमीन धंसने लगी और कई मकान गंगा में समा गए। अफरातफरी की स्थिति बन गई। ग्रामीणों की तत्परता से सांसद को वहां से सुरक्षित निकाल लिया गया। हादसा होते-होते टल गया।

पप्पू यादव ने कहा-भगवान की कृपा और ग्रामीणों की मदद से मेरी जान बची। मैं यहां की जनता का दर्द समझने आया हूं। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कई दिनों से गंगा का कटाव जारी है, लेकिन सरकार और प्रशासन ने अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया है।

उन्होंने राज्य सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रशासन केवल फाइलों और पैसों की लूटखसोट में व्यस्त है। मेरे सामने ही कई घर गंगा में समा गए, लेकिन शासन-प्रशासन की संवेदनहीनता साफ नजर आ रही है। यह आपदा नहीं, सरकार की लापरवाही का परिणाम है।
पप्पू यादव ने मौके पर ही कटाव से विस्थापित परिवारों को आर्थिक मदद दी और आश्वासन दिया कि आगे भी हरसंभव सहायता उनकी ओर से दी जाएगी।

Kaushal kumar
Author: Kaushal kumar

Leave a Comment

और पढ़ें