बिहार के सिवान में एएसआई की गला रेतकर हत्या की गई है. मृतक दरोगा का नाम अनिरुद्ध कुमार है और वह दरौंदा थाने में पोस्टेड थे. जानकारी के अनुसार दरोगा अनिरुद्ध कुमार का शव रहर के खेत से बरामद किया गया है.
इस हत्या की वजह से पुलिस महकमा में हड़कंप मचा हुआ है. गला काटकर निर्मम तरीके से उनकी हत्या की गई है. जानकारी के मुताबिक ये दरौदा थाना में सहायक अवर निरीक्षक के पद पर तैनात थे. खबर पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर जांच शुरू कर दी है.
यह घटना दरौदा थाना क्षेत्र के सिरसाव नवका टोला गांव के निकट की घटना. घटनास्थल पर पहुंचे एसडीपीओ महाराजगंज ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.








