लखीसराय में राष्ट्रीय प्रेस दिवस मनाया गया, पत्रकारों को किया गया सम्मानित
सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, बिहार के निर्देश पर लखीसराय समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में राष्ट्रीय प्रेस दिवस का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र एवं पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने संयुक्त रूप से की।
इस वर्ष राष्ट्रीय प्रेस दिवस की थीम “Safeguard Press Credibility Amidst Rising Misinformation” रखी गई, जिसके अनुरूप आयोजित संगोष्ठी में मीडिया की भूमिका, प्रेस की विश्वसनीयता बनाए रखने और बढ़ती भ्रामक सूचनाओं पर रोक लगाने जैसे अहम विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई।
जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने मीडिया को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ बताते हुए कहा कि फेक न्यूज़ के इस दौर में पत्रकारों की जिम्मेदारियां और अधिक बढ़ गई हैं। सही, सटीक और सत्यापन योग्य खबरों को जनता तक पहुँचाना ही पत्रकारिता की असली ताकत है।
कार्यक्रम के अंत में जिला प्रशासन के अधिकारियों द्वारा पत्रकारों को शॉल एवं पुष्प देकर सम्मानित किया गया। प्रेसकर्मियों ने भी प्रशासन द्वारा ऐसे आयोजनों को सराहनीय बताते हुए कहा कि इससे पत्रकारिता को मजबूती मिलती है।







