



सिंघिया में अनुसूचित जाति जन जाति के विकास हेतु विशेष बैठक किया गया
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड स्थित पंचायत समिति भवन में प्रखंड विकाश पदाधिकारी विवेक रंजन की अध्यक्षता में अनुसूचित जाति जनजाति को समुचित विकाश के लिए एक विशेष बैठक किया गया है जिसमें राशन कार्ड में नाम जुड़वाने मनरेगा योजना से लाभ लेने के लिए जॉब कार्ड बनाने आधार कार्ड बनवाने श्रम कार्ड बनवाने हेल्थ कार्ड बनवाने विकलांग पेंशन पीएम आवास समेत कुल 22विभाग से मिलने वाली योजना के बारे में बारीकी से संबंधित विभाग के अधिकारियों से प्रखंड विकाश पदाधिकारी ने रूबरू होकर निर्देशित किए है कि विशेष शिविर लगाया जाएगा उससे पहले उक्त सरकारी लाभ से वंचित लोगो को लाभ दिलाने की समुचित प्रक्रिया कर ली जाय ताकि कोई भी अनुसूचित जाति जनजाति के लोग सरकार के जन कल्याणकारी योजना के लाभ से वंचित नहीं रह सके ।बैठक में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सह अनुमंडल सहायक आपूर्ति पदाधिकारी राज कुमार झा प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एम एम अंसारी , आर ओ प्रभाकर झा बीसी ओ ललन कुमार सिंह ,पी ओ डॉक्टर प्रेम कुमार लाल बी ई ओ मनोज झा बीपीआरओ संतोष चौरसिया बीसी मो सोहराब आलम , बीपीएम पुष्यांत कुमार के अलावे अन्य जन कल्याणकारी योजना के अधिकारी रोजगार सेवक आवास सहायक आवास सुपर वाइजर रामराम महिला सुपर वाइजर मिथिलेश कुमारी राधा कुमारी पंचायत सेवक पीएचईडी जेई पशुपालन विभाग के डॉक्टर उपस्थित थे