पीएम मोदी के स्वर्गीय मां को गाली देने के विरोध में एनडीए कार्यकर्ताओं ने किया सड़क जाम
बिहार के दरभंगा जिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्वर्गीय माता जी को गाली दिए जाने के विरोध में एनडीए कार्यकर्ताओं ने गुस्से का इज़हार किया। कार्यकर्ताओं ने इसे अत्यंत अमर्यादित बताया और कहा कि इस प्रकार की भाषा किसी आम नागरिक के लिए भी अस्वीकार्य है, प्रधानमंत्री जैसे संवैधानिक पद पर आसीन व्यक्ति के लिए तो बिल्कुल नहीं।
एनडीए नेताओं ने कहा कि नरेंद्र मोदी “देश के विकास पुरुष” हैं और उनके खिलाफ इस तरह की अभद्र टिप्पणी से पूरे देश की भावनाएं आहत हुई हैं।
इसी मुद्दे पर एनडीए द्वारा आह्वान किए गए विरोध कार्यक्रम के तहत गुरुवार को समस्तीपुर जिले के सिंघिया बथान चौक पर चक्का जाम किया गया। इस दौरान कुशेश्वरस्थान–रोसड़ा–सिंघिया–दरभंगा मुख्य सड़क मार्ग पर यातायात पूरी तरह से बाधित रहा।
विरोध प्रदर्शन में रोसड़ा के विधायक बीरेंद्र कुमार पासवान, ब्रजेंद्र सिंह, मुरारी पूर्व उप प्रमुख रौशन सिंह, अशोक गिरी, अशोक चौधरी, बमबम गिरी, कौशल सिंह, तृपित सिंह, राजेश कुमार मुन्ना, अरुण शेखर कुंवर, अंकित कुमार बिट्टू समेत कई स्थानीय कार्यकर्ता और नेता मौजूद रहे
