Search
Close this search box.

चुनाव से पहले बिहार में बढ़े आशा और ममता वर्कर्स के पैसे, नीतीश कुमार ने किया ऐलान

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य की आशा और ममता कार्यकर्ताओं के लिए बड़ी घोषणा की है. सरकार ने दोनों वर्गों की प्रोत्साहन राशि में अहम बढ़ोतरी करने का फैसला किया है. मुख्यमंत्री ने खुद एक्स पर एक पोस्ट शेयर कर यह जानकारी दी.
नई घोषणा के तहत अब आशा कार्यकर्ताओं को पहले की 1,000 रुपए की जगह 3,000 रुपए की प्रोत्साहन राशि मिलेगी. वहीं, ममता कार्यकर्ताओं को प्रति प्रसव 300 रुपए के बजाय अब 600 रुपए की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी. यह फैसला लंबे समय से चल रही इन कार्यकर्ताओं की मानदेय वृद्धि की मांगों को देखते हुए लिया गया है.

सीएम नीतीश कुमार ने किया ट्वीट

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने पोस्ट में लिखा, ‘नवंबर 2005 में सरकार बनने के बाद से हमलोगों ने स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए बड़े पैमाने पर काम किया है. ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने में आशा तथा ममता कार्यकर्ताओं ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.’

 

उन्होंने आगे कहा, ‘इसी योगदान को सम्मान देते हुए तथा स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण को ध्यान में रखते हुए हमने उनकी प्रोत्साहन राशि बढ़ाने का निर्णय लिया है. इससे उनका मनोबल बढ़ेगा और ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाएं और मजबूत होंगी.’

आशा और ममता कार्यकर्ता गांवों में मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य, टीकाकरण, प्रसव, और प्राथमिक इलाज जैसी सेवाएं पहुंचाने में अहम भूमिका निभाती हैं. राज्य सरकार की ओर से यह ऐलान ऐसे वक्त पर किया गया है जब बिहार में कुछ ही महीनों में विधानसभा चुनाव होना है.

Kaushal kumar
Author: Kaushal kumar

Leave a Comment

और पढ़ें