Gen Z को लुभाने में जुटे नीतीश कुमार, हर युवा के खाते में इतने हजार रुपये देने का किया एलान

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बिहार के जेनरेशन जेड को लुभाने की बड़ी तैयारी सरकार ने कर ली है. इसके साथ ही बड़ा निर्णय लेते हुए हर युवा के खाते में 1000 रुपये हर महीने देने का एलान कर दिया है. दरअसल, आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक्स के जरिये एक पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी दी. सरकार के इस पहल का उद्देश्य है कि बिहार में युवाओं को रोजगार के ज्यादा से ज्यादा अवसर मिले.

सीएम नीतीश अपने पोस्ट में लिखे कि नवम्बर 2005 में नई सरकार बनने के बाद से ही अधिक से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी और रोजगार देना और उन्हें सशक्त और सक्षम बनाना हमलोगों की प्राथमिकता रही है. आप अवगत हैं कि अगले पांच साल में एक करोड़ युवाओं को सरकारी नौकरी और रोजगार देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इसके साथ ही आने वाले समय में सरकारी एवं निजी क्षेत्रों में बड़ी संख्या में नौकरी एवं रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे. इस निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए युवाओं को कौशल विकास का प्रशिक्षण दिया जा रहा है ताकि वे नौकरी/रोजगार प्राप्त कर सकें.

आगे सीएम नीतीश ने लिखा कि मुझे बताते हुए प्रसन्नता हो रही है कि राज्य सरकार के सात निश्चय कार्यक्रम अन्तर्गत पूर्व से संचालित मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना का विस्तार किया गया है. इसके अन्तर्गत इंटर पास युवाओं को पहले से दी जा रही स्वयं सहायता भत्ता योजना का लाभ अब कला, विज्ञान और वाणिज्य पास स्नातक बेरोजगार युवाओं को भी दिए जाने का निर्णय लिया गया है.

हर महीने दिए जायेंगे 1000 रुपये

20-25 आयु वर्ग के वैसे स्नातक पास युवा जो कहीं पढ़ाई नहीं कर रहे है और नौकरी या फिर रोजगार के लिए प्रयास कर रहे हैं, उनका कोई स्वरोजगार नहीं है, सरकारी, निजी, गैर सरकारी नियोजन प्राप्त नहीं है, को भी 1000 रुपए हर महीने की दर से अधिकतम दो वर्षों तक मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता का भुगतान किया जाएगा. सीएम ने लिखा कि मुझे उम्मीद है कि इस सहायता भत्ता का उपयोग युवाएं जरूरी ट्रेनिंग लेने और प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारियों में करेंगे ताकि उनका भविष्य सुरक्षित हो सके.

बिहार सरकार का उद्देश्य

राज्य सरकार की इस दूरदर्शी पहल का उद्देश्य है कि राज्य के युवाओं को रोजगार के अधिक से अधिक अवसर मिले. यहां के शिक्षित युवा आत्मनिर्भर, दक्ष और रोजगार देने वाले बनें और देश और राज्य के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सकें.

 

Kaushal kumar
Author: Kaushal kumar

Leave a Comment

और पढ़ें