नीतीश कुमार की सास का निधन, अंतिम विदाई के लिए बांस घाट पहुंचे CM, IGIMS में चल रहा था इलाज

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के परिवार से जुड़ी एक दुखद खबर सामने आई है. उनकी सास, 90 वर्षीय विद्यावती देवी का शुक्रवार शाम निधन हो गया. वह लंबे समय से बीमार चल रही थीं और पटना के IGIMS में उनका इलाज जारी था. स्वास्थ्य में लगातार गिरावट के बाद उन्होंने अस्पताल में अंतिम सांस ली.

शनिवार को दिवंगत विद्यावती देवी का अंतिम संस्कार पटना के बांस घाट पर किया गया. इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने पुत्र निशांत कुमार के साथ स्वयं मौजूद रहे. राज्य सरकार के मंत्री अशोक चौधरी सहित परिवार के करीबी और शुभचिंतक भी अंतिम विदाई के मौके पर पहुंचे थे.

मिली जानकारी के अनुसार, विद्यावती देवी पिछले दो महीनों से आईजीआईएमएस में भर्ती थीं. उनकी हालत गंभीर बनी हुई थी. इलाज के दौरान मुख्यमंत्री के पुत्र निशांत कुमार लगभग हर शाम अस्पताल जाकर अपनी नानी से मुलाकात करते थे. परिवार लगातार उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंतित था.

 

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ससुर कृष्णनंदन सिन्हा का निधन सात वर्ष पहले हुआ था. कंकड़बाग के पीसी कॉलोनी स्थित आवास पर उनका देहांत हुआ था. वे पेशे से हाईस्कूल में शिक्षक थे और हरनौत क्षेत्र में एक सम्मानित शिक्षाविद के रूप में उनकी पहचान थी. उनके निधन के बाद बांस घाट स्थित विद्युत शवदाह गृह में अंतिम संस्कार किया गया था, जहां उनके बड़े पुत्र अरुण कुमार ने मुखाग्नि दी थी.

 

Kaushal kumar
Author: Kaushal kumar

Leave a Comment

और पढ़ें