बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक बयानबाज़ी और आरोप-प्रत्यारोप की जंग तेज हो गई है. शनिवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की बिहार अधिकार यात्रा के अंतिम दिन महुआ की सभा में नया विवाद खड़ा हो गया. जनसभा के दौरान कुछ आरजेडी समर्थकों ने बीजेपी और आरएसएस के खिलाफ नारे लगाए और इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां को अपशब्द कहे जाने का मामला सामने आया. यह पूरा वाकया उस समय हुआ, जब तेजस्वी यादव मंच से भाषण दे रहे थे. बिहार भाजपा ने वीडियो शेयर कर इस पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है.
गालीबाज आरजेडी – तेजस्वी की माई-बहिन गालीबाज योजना
तेजस्वी ने अपनी रैली में फिर से मोदी जी की स्वर्गीय माता जी को गाली दिलवाई। आरजेडी के कार्यकर्ता जितना गाली दे रहे थे तेजस्वी उतना ही उनका हौसला बढ़ा रहे थे।
राजद-कांग्रेस की रैलियों का आजकल एकसूत्री कार्यक्रम चल रहा है-… pic.twitter.com/7SFecPMjbx
— BJP Bihar (@BJP4Bihar) September 20, 2025
तेजस्वी यादव ने फिर दिलवाई- मोदी जी की मृत माताजी को गाली। इन्होंने बिहार की संस्कृति को एक बार फिर तार-तार कर दिया।
रैली में आरजेडी के कार्यकर्ता जितना ही गाली दे रहे, तेजस्वी उतना ही हौसला बढ़ा रहे थे। इस गुंडई की मानसिकता और गाली का हिसाब बिहार की माताएँ-बहनें जरूर करेंगी। pic.twitter.com/p4TNr4J20V
— Samrat Choudhary (@samrat4bjp) September 20, 2025
वहीं केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने इसे तेजस्वी और आरजेडी की “संस्कारहीन राजनीति” बताते हुए कहा कि बिहार की जनता अपमान का बदला देगी. उन्होंने लिखा- “अब पानी सर से ऊपर गुजर चुका है. 14 करोड़ बिहारियों की भावनाओं पर चोट करना बहुत महंगा पड़ेगा.”
गाली गलौज में पीएचडी हासिल कर चुके तेजस्वी यादव और उनके गुर्गों का एक और शर्मनाक करतूत… यह गाली दुनिया के सर्वाधिक लोकप्रिय और देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के खिलाफ हार की बौखलाहट में है..तेजस्वी यादव और राजद वाले याद रखो आपका संस्कार, आपका चरित्र सड़क पर है ..देश… pic.twitter.com/95hgnjyJt8
— Nityanand Rai (@nityanandraibjp) September 20, 2025
आरजेडी की सफाई
इधर, महुआ के विधायक मुकेश रौशन ने इस पूरे प्रकरण को “साजिश” बताया. उन्होंने दावा किया कि वायरल वीडियो एडिटेड है. “मेरे फेसबुक पेज पर तेजस्वी यादव का पूरा भाषण उपलब्ध है. उसमें कहीं भी गाली-गलौज नहीं है. विरोधियों ने ऑडियो को तोड़-मरोड़ कर बदनाम करने की कोशिश की है.”
पहले भी उठा था विवाद
गौरतलब है कि इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान भी दरभंगा में इसी तरह का मामला सामने आया था. उस वक्त मंच से प्रधानमंत्री की मां के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की गई थी, जिसके बाद बीजेपी ने बिहार बंद का आह्वान किया था.
