पेड न्यूज चलाने वाले को अब खैर नहीं ,जिला प्रशासन कर रहे कड़ी निगरानी

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

पेड न्यूज चलाने वाले को अब खैर नहीं ,जिला प्रशासन कर रहे कड़ी निगरानी

#पेड_न्यूज, #सोशल_मीडिया व प्रचार पर रखी जा रही कड़ी निगरानी

निष्पक्ष व पारदर्शी चुनाव सुनिश्चित करने हेतु जिला प्रशासन ने बनाई रणनीति; आचार संहिता उल्लंघन पर होगी त्वरित कार्रवाई

समस्तीपुर, | 23 अक्टूबर 2025:

बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से गुरुवार को मीडिया प्रबंधन कोषांग की एक महत्वपूर्ण बैठक जिला सूचना भवन, समस्तीपुर में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता नोडल पदाधिकारी-सह-जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी रजनीश कुमार राय ने की। बैठक में मीडिया और स्वीप (SVEEP) से संबंधित गतिविधियों की समीक्षा की गई तथा आगामी चुनावी चरणों के लिए विस्तृत रणनीति तैयार की गई। नोडल पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर सतत निगरानी रखी जाए ताकि किसी भी प्रकार की भ्रामक, आपत्तिजनक या आचार संहिता उल्लंघनकारी सामग्री के प्रकाशन अथवा प्रसारण को रोका जा सके।

श्री राय ने कहा कि नाम वापसी के बाद उम्मीदवारों द्वारा जारी राजनीतिक विज्ञापन, पेड न्यूज और प्रचार सामग्री का गहन विश्लेषण किया जाएगा। इससे संबंधित सभी व्यय का सटीक रिकॉर्ड रखा जाएगा और समय-समय पर इसकी रिपोर्ट निर्वाचन आयोग को भेजी जाएगी।उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी रोशन कुशवाहा के निर्देशानुसार मतदाताओं तक तथ्यात्मक, निष्पक्ष और विश्वसनीय सूचनाएं पहुँचाना मीडिया का प्राथमिक दायित्व है। किसी भी प्रकार की मिथ्या रिपोर्टिंग या भ्रामक जानकारी प्रसारित करने पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी।

 

बैठक में यह भी बताया गया कि जिले में सक्रिय सोशल मीडिया अकाउंट्स की निगरानी लगातार जारी है और हर पोस्ट का गहन अवलोकन किया जा रहा है। बैठक के अंत में मीडिया कोषांग के सभी सदस्यों को अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन निष्ठा, सजगता एवं संवेदनशीलता के साथ करने के निर्देश दिए गए। साथ ही उन्होंने उपस्थित पत्रकारों को भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और उनसे अपेक्षा जताई कि वे निर्वाचन आचार संहिता का पूर्ण पालन करते हुए तथ्यात्मक, निष्पक्ष एवं जिम्मेदार रिपोर्टिंग सुनिश्चित करें।

 

मौके पर सहायक नोडल पदाधिकारी अनुष्का श्रीवास्तव, प्रधान सूचना लिपिक संजय कुमार, कार्यपालक सहायक अनुराग कुमार, मीडिया समन्वयक सुभीत कुमार सिंह, मंगलेश कुमार, सोशल मीडिया समन्वयक रोहित कुमार, मधु माधवी, वैशाली द्विवेदी, सुनीता कुमारी, अंजली कुमारी, दिव्या रानी, अभिषेक कुमार, शदमा निसार, मो. आसिफ रजा एवं गायत्री उपस्थित रहें।

 

Kaushal kumar
Author: Kaushal kumar

Leave a Comment

और पढ़ें