ऑपरेशन मुस्कान: जिला पुलिस कप्तान ने ₹17 लाख के 64 मोबाइल फोन मालिकों को सौंपे
समस्तीपुर जिला पुलिस कप्तान मंगलवार को अपने कार्यालय में लगभग 17 लख रुपए मूल का 64 मोबाइल धारकों को सौंपा है।जिला पुलिस कप्तान ने बताया कि गृहभेदन झपट्टामार एवं गुम हो गए मोबाइलों को पुलिस के द्वारा बरामद किया गया। आज सभी धारकों को सौंप दिया गया है।
