Pawan Singh Chhath Geet: छठ पूजा से पहले पावर स्टार पवन सिंह के गाने ने मचाया धमाल, ‘जोड़े जोड़े फलवा’ बना इंटरनेट सेंसेशन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

महापर्व छठ पूजा आते ही मन में भक्ति, श्रद्धा और गीतों की मिठास घुल जाती है. बिहार और उत्तर प्रदेश ही नहीं, बल्कि अब पूरे देश और विदेशों में भी लोग इस पर्व को बड़ी आस्था से मनाने लगे हैं. इस साल छठ पूजा 25 अक्टूबर से शुरू होकर 28 अक्टूबर 2025 तक चलेगी. हर साल छठ के मौके पर भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में भक्ति गीतों की लाइन लग जाती है. लेकिन कुछ गाने ऐसे होते हैं जो सालों तक लोगों के बीच पॉपुलर होते हैं. ऐसा ही एक पवन सिंह का गाना ‘जोड़े जोड़े फलवा’ फिर से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

इस गाने को T-Series Hamaar Bhojpuri के यूट्यूब चैनल पर 30 अक्टूबर 2022 को रिलीज किया गया था और अब तक इसे 100 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. यह पवन सिंह का अब तक का सबसे ज्यादा बजने वाला छठ गीत है. ‘जोड़े जोड़े फलवा’ गीत भोजपुरी एल्बम ‘दरस देखावा ऐ दीनानाथ’ का हिस्सा है. इस गीत को खुद पवन सिंह ने अपनी दमदार आवाज में गाया है और उनके साथ इसमें पलक ने सुर मिलाए हैं. गीत के बोल विनय बिहारी ने लिखे हैं और इसका संगीत अजीत सिंह और अंजनी रामाज्ञा ने तैयार किया है.

गाने की खासियत इसकी सादगी और भक्ति से भरे बोल हैं. इसमें छठ के पारंपरिक रीति-रिवाजों का खूबसूरत दृश्य दिखाया गया है, जैसे घाट की तैयारी, व्रत रखने वाली महिलाएं और सूर्य देव को अर्घ्य देने का दृश्य. यही वजह है कि यह गीत हर साल छठ पूजा के समय घर-घर में गूंजता है. लोग इस गाने पर रील्स और वीडियो भी बना रहे हैं, जिससे यह फिर से यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर ट्रेंड करने लगा है. पवन सिंह की आवाज में जो इमोशनल कनेक्शन है, वह लोगों के दिल को छू जाता है.

Kaushal kumar
Author: Kaushal kumar

Leave a Comment

और पढ़ें