बिहार के समस्तीपुर जिले के हसनपुर विधानसभा क्षेत्र के जन सुराज के भावी प्रत्याशी इंदु गुप्ता ने हसनपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत सिंघिया प्रखंड के जहांगीरपुर सालेपुर विष्णुपुर डीहा कुंडल 2पंचायत समेत कई गांव में जन संपर्क अभियान शुरू कर लोगो से रुबरु होकर प्रशांत किशोर के हाथ को मजबूत करने के लिए जागरूक करने का काम कर रही है उन्होंने बताई कि जब तक बिहार में बदलाव नहीं होगा तब तक गरीब लोगों एवं उनके बच्चों का समुचित विकास नहीं होगा जन सुराज के सूत्रधार एक प्रशांत किशोर ही है जो गरीब लोगो का गरीबी बेरोजगारी दूर कर सकता है ।दूसरा कोई नहीं विगत चुनाव में तेज प्रताप यादव ने लंबे लंबे वादा कर वोट लेकर चुनाव जीत गया मगर 5वर्ष बीतने के बाबजूद किसी जनता को देखने तक नहीं आए और विकाश का काम तो कुछ नहीं किया ।
यदि हसनपुर विधान सभा के जनता मुझे जीत का माला पहनाती है तो विकास का गंगा बहा दूंगी सत्य नारायण यादव भी अपना प्रतिक्रिया दिया है कि क्षेत्र भ्रमण में लोगो का काफी सहयोग मिल रहा है इस बार चुनाव परिवर्तन अभी से ही देखने को मिल रहा है लोगो के रुझान से।वही युवा एवं महिला लोगों ने बताई कि इस सरकार में सिर्फ लंबे लंबे वादा किया गया मगर न ही बेरोजगारी दूर की गई न ही महंगाई ही कम किया गया इसलिए बदलाव जरूरी है।और प्रशांत किशोर को सीएम बनाना है ।
