समस्तीपुर में कॉलेज में फायरिंग के बाद भागते बदमाशों की तस्वीर आई सामने

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

समस्तीपुर शहर के काशीपुर स्थित आरएनएआर कॉलेज परिसर में अंधाधुन फायरिंग हुई। इस फायरिंग का वीडियो सामने आया है। फायरिंग के बाद कॉलेज परिसर से निकल कर भाग रहा बदमाश सीसीटीवी में कैद हुआ है। भागने के दौरान एक बदमाश हाथ में पिस्टल लहराता हुआ दिख रहा है। अब यह सीसीटीवी फुटेज तेजी से वायरल हो रहा है।

बता दें कि बुधवार दोपहर कॉलेज में सेमेस्टर- 2 की परीक्षा चल रही थी। इसी दौरान दिन के करीब एक बजे चार अलग-अलग बाइक से कॉलेज परिसर में बदमाश प्रवेश करते हैं। प्रशासनिक भवन के पास सभी युवक बाइक लेकर वापस लौटते हैं।

इसी दौरान एक बाइक पर सवार बदमाश ताबड़तोड़ फायरिंग करता हैं। जिससे कॉलेज परिसर में दहशत का माहौल कायम हो जाता है। मौके पर पुलिस भी पहुंचती है लेकिन बदमाशों के बारे में कुछ पता नहीं चल पाता है।

मुफस्सिल थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर अजित कुमार सिंह ने कहा कि पुलिस को भी कुछ सीसीटीवी फुटेज मिला है। बदमाश के चेहरे की पहचान कराई जा रही है। जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Kaushal kumar
Author: Kaushal kumar

Leave a Comment

और पढ़ें