गांव को शहर से कनेक्ट करेंगी पिंक बसें, बिहार के इस जिले में हर गली-चौराहे से जुड़ेगी यह सेवा

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बिहार में महिलाओं की सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करने के लिए सरकार लगातार प्रयास में जुटी है. इस कड़ी में भागलपुर परिवहन निगम को बिहार राज्य पथ परिवहन निगम द्वारा 8 नई पिक बसें प्रदान की गई है, जो शुक्रवार तक भागलपुर डिपो में पहुंच जाएगी. इस बस सेवा को शुरू करने के लिए भागलपुर परिवहन निगम ने तैयारियां शुरू कर दी है.

मिली जानकारी के अनुसार, इस बार इन बसों का परिचालन 30 किलोमीटर के दायरे में सभी दिशाओं में किया जाएगा. इसको लेकर परिवहन निगम द्वारा सर्वे भी शुरू कर दिया गया है. भागलपुर परिवहन निगम का इस बार का मुख्य फोकस ग्रामीण क्षेत्र से शहर को कनेक्ट करना है. यानी जो महिलाएं रोजाना ग्रामीण क्षेत्र से शहर की तरफ या शहर से ग्रामीण क्षेत्र की ओर जाती हैं, उनको देखते हुए इसका रूट प्लान किया जाएगा.

निगम की कोशिश है कि 30 किलोमीटर के रेडियस के सभी चौक चौराहों को इस पिक बस सेवा से जोड़ दिया जाए, ताकि अधिक से अधिक महिलाएं और युवतियां इस पिंक बस सर्विस का लाभ उठा सकें. इसके आवागमन को शहरी क्षेत्र में और सुगम बनाने के लिए परिवहन निगम की टीम जल्द ही जिला अधिकारी और नगर आयुक्त से भी मिलेगी

बता दें कि पिंक बस सेवा का प्रचार प्रसार, शहरी क्षेत्र में स्टॉपेज बनाने के लिए भी जिला प्रशासन की मदद ली जाएगी. पिंक बस के लिए महिला कंडक्टर और ड्राइवर की बहाली प्रक्रिया परिवहन निगम में शुरू कर दी है. इसके लिए महिलाएं अपना आवेदन कर सकती हैं.

इस संबंध में क्षेत्रीय प्रबंधक के अनुसार पिंक बसों में महिलाओं की सुरक्षा से जुड़ी सारी सुविधाओं का ख्याल रखा जा रहा है. इस बस में सेनेटरी पैड की भी सुविधा उपलब्ध है. इसके साथ जल्द ही इन बसों में ई-टिकटिंग मशीन के माध्यम से टिकट की भी सुविधा उपलब्ध होगी, ताकि महिलाएं कैशलेस यात्रा भी कर सकेंगी.

Kaushal kumar
Author: Kaushal kumar

Leave a Comment

और पढ़ें