पीएम मोदी ने किया जीविका निधि का शुभारंभ, 105 करोड़ की राशि का हस्तांतरण

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

पीएम मोदी ने किया जीविका निधि का शुभारंभ, 105 करोड़ की राशि का हस्तांतरण

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बिहार राज्य जीविका निधि साख सहकारी संघ लिमिटेड का शुभारंभ किया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने रिमोट का बटन दबाकर जीविका निधि में 105 करोड़ रुपये की राशि का हस्तांतरण किया।, जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, वित्त मंत्री सम्राट चौधरी तथा ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार सहित कई अन्य वरिष्ठ मंत्री मौजूद रहे।

समस्तीपुर जिले के समाहरणालय में आयोजित कार्यक्रम में सांसद शाम्भवी चौधरी, विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन, विधायक बिरेन्द्र कुमार, जिला पदाधिकारी समस्तीपुर, उपविकास आयुक्त समस्तीपुर सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों, अधिकारियों और जीविका दीदियों ने सहभागिता की। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने महिला सशक्तिकरण को राष्ट्रीय विकास का आधार बताते हुए स्वयं सहायता समूहों की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह पहल महिलाओं को आत्मनिर्भरता और आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
कार्यक्रम का सीधा प्रसारण साझा लिंक और दूरदर्शन के माध्यम से बिहार के सभी 38 जिलों में किया गया, जिसे जिला, प्रखंड, संकुल और ग्राम संगठन स्तर पर जीविका दीदियों ने उत्साहपूर्वक देखा। समस्तीपुर जिले में भी वर्चुअल माध्यम से बड़ी संख्या में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित की गई। साथ ही, सभी जीविका प्रखंड कार्यालयों और महिला संकुल स्तरीय संघों में कार्यक्रम का आयोजन कर प्रसारण देखा गया।

Kaushal kumar
Author: Kaushal kumar

Leave a Comment

और पढ़ें