बिहार की महिलाओं के लिए पीएम मोदी ने खोला पिटारा, खाते में ट्रांसफर किये 10-10 हजार रुपये

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना का शुभारंभ किया. इसके साथ ही बिहार की 75 लाख महिलाओं के खाते में 10-10 हजार रुपये ट्रांसफर किये. इस योजना का उद्देश्य महिला सशक्तिकरण, राज्य की अर्थव्यवस्था को मजबूत करना और महिलाओं में स्वरोजगार के अवसर को बढ़ाना है.

इसके साथ ही बिहार के हर परिवार की एक महिला इसका लाभ ले सकेंगी. इस राशि की मदद से वह अपनी पसंद के व्यवसाय या आजीविका गतिविधियां शुरू कर सकेंगी. पहली किस्त के रूप में आज 10 हजार रुपये ट्रांसफर किये गए. इसके बाद भविष्य में 6 महीने की समीक्षा के बाद लाभार्थियों को अतिरिक्त आर्थिक सहायता भी दी जा सकेगी.

दरअसल, महिलाओं द्वारा शुरू किए गए काम की 6 महीने की समीक्षा की जाएगी. इसके बाद जरूरत के अनुसार 2 लाख रुपये तक की आर्थिक मदद की जाएगी. इस राशि की मदद से महिलाएं 18 तरह के नए काम की शुरुआत कर सकती हैं.

इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी ऑनलाइन उपस्थित रहे. राज्यभर की महिलाएं और भाजपा कार्यकर्ता इस आयोजन से जुड़े. जिसमें सीएम नीतीश ने लालू यादव पर जमकर हमला बोला. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि, “ये तो हट गया था 7 साल के बाद तो पत्नी को बना दिया सीएम. इससे पहले कोई ऐसा किया था. वो केवल अपने परिवार को देखते हैं. हमलोग जनता के लिए काम करते हैं. हमने बिहार के विकास के लिए काम किया है.” इसके साथ ही सीएम नीतीश कुमार ने पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा 75 लाख महिलाओं के खाते में 10-10 हजार रुपये ट्रांसफर करने पर खुशी जताई

Kaushal kumar
Author: Kaushal kumar

Leave a Comment