सिंघिया (समस्तीपुर)। प्रखंड के सिंघिया बथान चौक पर मंगलवार दोपहर भारी वाहनों के परिचालन से घंटों तक जाम लगा रहा। चिलचिलाती धूप में फंसे राहगीरों और वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
स्थानीय लोगों का कहना है कि जाम की स्थिति के दौरान चौक पर ट्रैफिक व्यवस्था संभालने के लिए एक भी पुलिसकर्मी मौजूद नहीं था। काफी देर तक अफरातफरी का माहौल रहा, अंततः ग्रामीणों के सहयोग से जाम हटवाया गया।
जानकारी के अनुसार सालेपुर बाईपास से लेकर सिंघिया कलाली चौक तक की सड़क का निर्माण अब तक नहीं हुआ है। इस कारण भारी वाहनों का परिचालन मुख्य बाजार से किया जा रहा है, जिससे आए दिन जाम की स्थिति उत्पन्न होती है।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि स्थानीय जनप्रतिनिधि आम जनता की इस गंभीर समस्या पर ध्यान नहीं दे रहे हैं।
