RJD के पूर्व मंत्री, 5 बार के विधायक और JDU से सांसद रहे मुस्लिम-दलित समाज के बड़े नेता पूर्णमासी राम जन सुराज में हुए शामिल*

ias coaching , upsc coaching

*RJD के पूर्व मंत्री, 5 बार के विधायक और JDU से सांसद रहे मुस्लिम-दलित समाज के बड़े नेता पूर्णमासी राम जन सुराज में हुए शामिल*

*मुजफ्फरपुर*: जन सुराज संगठन में गुरुवार को प्रदेश के दलितों और मुस्लिम समुदाय के लोगों के हक में आवाज बुलंद करने वाले बड़े नेता पूर्णमासी राम ने सदस्यता ली। उनके शामिल होने के साथ ही ये साबित हो गया कि बिहार के लोग जन सुराज को लेकर कितनी सकारात्मक और बेहतर सोच रखते हैं। पूर्णमासी राम किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं क्योंकि साल 1990 से लगातार पांच बार बगहा बिहार विधानसभा के लिए चुने गए, 2009 में गोपालगंज JDU से सांसद सदस्य रहे। जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने माला पहनाकर इन्हें जन सुराज के संस्थापक सदस्य के रूप में जोड़ा। इस दौरान पूर्णमासी राम के साथ सैकड़ों जनप्रतिनिधियों ने भी जन सुराज की सदस्यता ग्रहण की। बता दें कि ये सदस्यता अभियान मीनापुर प्रखंड के आरके हाई स्कूल छपरा में आयोजित किया गया था। इस दौरान पूर्णमासी राम ने कहा कि मैं प्रशांत किशोर जी की बिहार को लेकर सोच से प्रभावित हूं। इसलिए संगठन की मजबूती के लिए जन सुराज में शामिल हुआ हूं। ताकि व्यवस्था परिवर्तन कर नया बिहार की परिकल्पना साकार कर सकें।

*राज्य मंत्री और कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं पूर्णमासी राम*

पूर्णमासी राम के राजनीतिक सफर की बात करें तो वें गोपालगंज से लगातार पांच बार बिहार विधानसभा के लिए चुने गए, पहली बार 1990 में। अपने पहले कार्यकाल, 1990-1995 के दौरान, वह राज्य मंत्री और 1995 से 2005 और 2005 से 2009 तक कैबिनेट मंत्री रहे। अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के कल्याण संबंधी समिति के अध्यक्ष भी रहे। 2009 में वह संसद सदस्य चुने गए और खाद्य, उपभोक्ता मामले और सार्वजनिक वितरण समिति के सदस्य थे।

top 20 laminate brands in india

top 20 laminate brands in india
top 10 blanket company in india
it companies madurai
top 10 profitable business in kolkata

Leave a Comment

top 20 laminate brands in india
error: Content is protected !!