बसुआ में दुर्गा पूजा की तैयारियाँ शुरू
समस्तीपुर। कुंडल-2 पंचायत के बसुआ ग्राम में इस वर्ष दुर्गा पूजा को लेकर तैयारियाँ जोर-शोर से शुरू हो गई हैं। इसी को लेकर ग्रामीणों एवं पूजा समिति की एक विशेष बैठक आयोजित की गई।
समिति सदस्यों ने बताया कि अन्य वर्षों की भांति इस बार भी माता दुर्गा की भव्य पूजा-अर्चना के साथ आकर्षक मेला और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। बैठक में श्यामसुंदर मांझी, मुखिया पति मनोज यादव, सरपंच पति अमरजीत यादव, मंगल प्रसाद यादव, वीरेन यादव, रामनंदन पासवान, मुरारी यादव समेत कई ग्रामीण उपस्थित रहे।
बताते चलें कि बसुआ में वर्ष 2001 से ही मां भगवती की पूजा-अर्चना और भव्य मेला का आयोजन होता आ रहा है, जो अब स्थानीय परंपरा का महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुका है।
