पश्चिम बंगाल में लगातार बारिश हो रही है. मौसम विभाग के अनुसार 6 अक्टूबर तक भारी बारिश होने की संभावना है. आईएमडी ने इसके लिए रेड अलर्ट जारी किया है.
भारी बारिश और भूस्खलन की वजह से दार्जिलिंग में भारी तबाही मची है. दार्जिलिंग जिले और उत्तरी सिक्किम में सड़क संपर्क गंभीर रूप से बाधित है और सिलीगुड़ी को मिरिक-दार्जिलिंग मार्ग से जोड़ने वाला एक लोहे का पुल क्षतिग्रस्त हो गया है. मिरिक का एक गांव बाढ़ और सड़क अवरोधों के कारण जलमग्न है.
दार्जिलिंग की पहाड़ियों में लगातार भारी बारिश के कारण कई भूस्खलन हुए. जिससे कई घर बह गए, सड़कें क्षतिग्रस्त हो गईं और कई दूरदराज के गांवों का संपर्क टूट गया. एनडीआरएफ और जिला प्रशासन द्वारा संकलित रिपोर्ट के अनुसार, कई स्थानों – सरसली, जसबीरगांव, मिरिक बस्ती, धार गांव (मेची), नागराकाटा और मिरिक झील क्षेत्र से लोगों के मारे जाने की खबर है. बचाव और राहत अभियान जारी है.
#WATCH | West Bengal | Heavy rainfall causes a flood situation in Nagrakata, Jalpaiguri. pic.twitter.com/2L2mil0WS6
— ANI (@ANI) October 5, 2025
