राजधानी और आसपास के इलाकों में रविवार को दिनभर गर्मी और उमस से जूझ रहे लोगों को शाम में हुई झमाझम बारिश ने बड़ी राहत दी। करीब 15 मिनट तक जोरदार बारिश हुई और फिर हल्की बूंदाबांदी होती रही, जिससे शहर करीब आधे घंटे तक भीगता रहा। हालांकि गर्मी कम हुई, लेकिन उमस अब भी बनी रही।
मौसम विज्ञान केंद्र, पटना के अनुसार सोमवार को पटना समेत 25 जिलों में गरज-चमक और वज्रपात के साथ हल्की बारिश की संभावना है। 10 सितंबर से मौसम में बदलाव आएगा और कई इलाकों में भारी वर्षा को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है।
बारिश के बाद पटना सहित 16 जिलों के तापमान में गिरावट दर्ज की गई। पटना का अधिकतम तापमान 35.6 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि शेखपुरा 36.2 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे गर्म रहा।
बीते 24 घंटे में पश्चिम चंपारण के गौनाहा में सबसे अधिक 90.2 मिमी वर्षा हुई। बक्सर के चौसा में 54 मिमी, नवादा के मसकौर में 52.4 मिमी, शेखपुरा के अरियारी में 50.2 मिमी, कटिहार के कुरसेला में 35 मिमी और सुपौल के छातापुर में 34.4 मिमी बारिश दर्ज की गई। कई अन्य शहरों में भी 15 से 30 मिमी तक वर्षा दर्ज हुई।
