#राजद नेत्री विभा देवी ने जनता दर्शन कार्यक्रम में #जनसुराज का पोल खोल दी

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बिहार के समस्तीपुर जिले के हसनपुर विधान सभा क्षेत्र के राजद के वरिष्ठ नेत्री सह भावी प्रत्याशी विभा देवी ने जनता दर्शन कार्यक्रम के तहत प्रेस वार्ता के दरमियान बिथान में 17अगस्त को जन सुराज में लगे भीड़ के बारे में बताई कि भाड़े में इकठ्ठा की गई थी जन सुराज को बाढ़ की पानी बताई कि जैसे बाढ़ आता तो अब देखता और जाने पर कोई नहीं देखता वही हाल जन सुराज का होगा।आज भी उन्होंने हसनपुर नकुनी आतपुर कुंडल सिरसिया राजघाट केवलासी समेत कई गांव का दौरा कर लोगो से रु बरु होकर बिहार में एनडीए के सरकार को बदलाव कर तेजस्वी यादव को सीएम बनाने की अपील की है ।क्षेत्र भ्रमण के दौरान उन्हें देखने को मिला है कि गरीब लोगों को रहने के लिए जमीन नहीं घर नहीं बिजली नहीं है ।सिर्फ कागजी खाना पूर्ति की जा रही है ।वे एक स्लोगन सुनाई की न त्रिशूल न तलवार न खंजर पसंद है आम आदमी को प्यार का मंजर पसंद है इस बार पलटू चाचा से तेजस्वी पसंद है ।वे भावी प्रत्याशी के रूप में क्षेत्र भ्रमण कर लोगों से आशीर्वाद मांग रही है ।

Kaushal kumar
Author: Kaushal kumar

Leave a Comment

और पढ़ें