बिहार के समस्तीपुर जिले के हसनपुर विधानसभा क्षेत्र से राजद से विधायक के प्रत्याशी शंभू भूषण यादव ने बड़ी खुलासा किया है हसनपुर विधानसभा क्षेत्र से एक मै ही प्रबल उमीदवार हूं बांकि भावी उमीदवार कोई नहीं है मैं एक लाख वोटों से जीत दर्ज करूंगा ।हसनपुर विधानसभा यादव का गढ़ है मै राजद का बहुत पुराना नेता हूं जहां मैं खड़ा हो जाता वही राजद ।प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने ने कहे कि इस बार हसनपुर विधानसभा को बाहरी नेता नहीं चाहिए घर का बेटा चाहिए जो इकलौता बेटा मैं हूं ।









