Saiyaara Blockbuster or Flop: अहान-अनीत की ‘सैयारा’ की 54वें दिन भी नहीं थमी कमाई, 60 करोड़ के बजट पर बनी फिल्म, जानें ब्लॉकबस्टर या फ्लॉप

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

अहान पांडे और अनीत पड्डा स्टारर ‘सैयारा’ ने रिलीज के बाद से बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया है. मोहित सूरी के निर्देशन में बनी इस रोमांटिक म्यूजिकल ड्रामा ने न सिर्फ दर्शकों का दिल जीता बल्कि कलेक्शन के मामले में भी कई बड़ी फिल्मों को पछाड़ दिया

फिल्म ने भारत में 329.25 करोड़ का नेट कलेक्शन किया, वहीं दुनियाभर में इसका कुल कारोबार 570 करोड़ के पार पहुंच चुका है. इसी के साथ यह 2025 की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. ऐसे में आइए इसका बॉक्स ऑफिस वर्डिक्ट जान लेते हैं.

60 करोड़ के छोटे बजट पर बनी ‘सैयारा’ ने घरेलू स्तर पर सलमान खान की सुल्तान (300 करोड़), भंसाली की पद्मावत (302 करोड़) और कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 3 (260 करोड़) जैसी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया। वहीं वर्ल्डवाइड इसने डंकी, ब्रह्मास्त्र, चेन्नई एक्सप्रेस और 3 इडियट्स जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों से भी ज्यादा कमाई की

सैयारा बॉक्स ऑफिस वर्डिक्ट: ब्लॉकबस्टर

Image 117
Saiyaara sacnilk report

Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, सैयारा को बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर घोषित किया गया है. बेहतरीन कहानी, दमदार म्यूजिक और स्टार कास्ट ने इस फिल्म को साल की सबसे बड़ी हिट्स में शामिल कर दिया है.

सैयारा 2 पर क्या बोले मोहित सूरी?

मोहित सूरी से हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान ‘सैयारा पार्ट 2’ को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने साफ तौर पर कहा, “दूसरे पार्ट की कोई प्लानिंग नहीं है. यह मेरे लिए बेहद खास पल है, जिसे मैं एंजॉय करना चाहता हूं. फिल्म अभी भी थिएटर्स में चल रही है और फिलहाल सीक्वल बनाकर इसकी सफलता को भुनाने का कोई इरादा नहीं है.”

Kaushal kumar
Author: Kaushal kumar

Leave a Comment

और पढ़ें