समस्तीपुर के डीएम ने हरि झंडा दिखाकर मतदाता जागरूकता एलईडी प्रचार रथ को रवाना किया
बिहार के समस्तीपुर जिले के जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा ने आज हरी झंडी दिखाकर मतदाता जागरूकता LED प्रचार रथ को रवाना किया है उन्होंने हरि झंडी दिखाते हुए बताए कि हर मतदाता बने लोक तंत्र का प्रहरी ।यह जागरूकता प्रचार LED.रथ low VTR केंद्रों तक पहुंचेगा ।वोट हमारा अधिकार हमारा Sveep रथ से गूंजा समाहरणालय परिसर









