नौ कन्या पूजन कर सभी को उपहार में दिया पेड़ संदीप मिश्रा
अनिल कुमार अग्रहरि
रावटसगंज सोनभद्र आज नवरात्रि में महाष्टमी को नौ कन्या पूजन करने के उपरांत ‘पेड़ हैं तो प्राण हैं’ अभियान के तहत कन्या पूजन किया गया। इसी दौरान अभियान के संयोजक संदीप मिश्रा ने कार्यक्रम में नवरात्रि की शुभकामनाएं दिया व लोगों को अपने घर के आस पास अधिक से अधिक पेड़ लगाने का आग्रह किया। उन्होंने नागरिक कर्तव्यों के प्रति जागरूक किया साथ ही परिवार की एकता कैसे बनी रहे इस पर चर्चा हुई और कुटुंब प्रबोधन जैसे विषयों पर भी चर्चा हुई। देवी माँ से सबके जीवन में सुख शान्ति व शक्ति की कामना किया
