बिहार विधानसभा चुनाव से पहले एनडीए में सीट बंटवारे की औपचारिक घोषणा भले अभी बाकी हो, लेकिन जदयू ने उम्मीदवारों के नामों पर फैसला लेना शुरू कर दिया है. शनिवार को बक्सर जिले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खुले मंच से राजपुर (सुरक्षित) विधानसभा सीट के उम्मीदवार का नाम घोषित कर दिया. उन्होंने पूर्व मंत्री संतोष कुमार निराला को एनडीए का उम्मीदवार बताते हुए लोगों से उनके पक्ष में वोट करने की अपील की.
मंच से ही किया उम्मीदवार का ऐलान
बक्सर में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने संतोष निराला को अपने पास खड़ा किया और जनता से अपील की- “कुछ ही दिन में चुनाव होने वाला है. आप लोग ध्यान दीजिएगा, इन्हें जिताइएगा. आप लोग चाहिएगा तो बड़ी संख्या में हम लोग चुनकर जाएंगे. बिहार को आगे बढ़ाने के लिए हमें मदद करिए.”
उन्होंने आगे कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि “ये कांग्रेस वाले केवल गड़बड़ करते रहे हैं. 20 साल पहले बिहार की स्थिति क्या थी, सबको पता है. आज हर जगह विकास के काम हो रहे हैं. अब बिहार पीछे नहीं रहेगा, बल्कि देश के सबसे आगे बढ़ेगा.”
मुख्यमंत्री ने इस मौके पर राजपुर विधानसभा क्षेत्र और बक्सर जिले के लिए 325 करोड़ 13 लाख रुपये की 5 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया. इनमें मुख्य रूप से सड़कों का चौड़ीकरण और मजबूतीकरण कार्य, गंगा तटबंध का सुदृढ़ीकरण और ‘भारत रत्न’ उस्ताद बिस्मिल्ला खां संगीत कॉलेज की स्थापना शामिल है.
