Search
Close this search box.

सिंघिया-हसनपुर में स्वच्छता फीडबैक देकर पा सकते हैं सरकारी योजनाओं का लाभ

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

सिंघिया-हसनपुर में स्वच्छता फीडबैक देकर पा सकते हैं सरकारी योजनाओं का लाभ

पी न्यूज के चीफ एडिटर: कृष्ण कुमार संजय

समस्तीपुर, बिहार।
लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत सरकार जनभागीदारी के माध्यम से स्वच्छता की स्थिति सुधारने की दिशा में ठोस कदम उठा रही है। इसी क्रम में समस्तीपुर जिले के सिंघिया और हसनपुर प्रखंड में कार्यरत बीसी मो० सोहराब आलम ने आम जनता से विशेष अपील की है।

उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा चलाए जा रहे “SSG 2025” मोबाइल एप के माध्यम से नागरिक अपने क्षेत्र की स्वच्छता से संबंधित फीडबैक देकर न केवल अपने इलाके का विकास सुनिश्चित कर सकते हैं, बल्कि इसके आधार पर उन्हें विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ भी मिलने की संभावना बन सकती है।

ऐसे दें फीडबैक:

1. प्ले स्टोर में जाकर SSG 2025 ऐप डाउनलोड करें।

2. मोबाइल नंबर डालें और ओटीपी द्वारा वेरिफाई करें।

3. अपनी पसंद की भाषा चुनें।

4. पूछे गए प्रश्नों का जवाब दें – जैसे कि आपके क्षेत्र की सफाई व्यवस्था, कचरा निस्तारण, शौचालय की उपलब्धता आदि।

 

बीसी सोहराब आलम ने स्पष्ट किया कि यह सर्वे 31 जुलाई 2025 तक ही उपलब्ध रहेगा, इसलिए समय रहते सभी लोग इसमें हिस्सा लें। उनका कहना है कि “आपके जवाब के अनुसार ही आगे की विकास योजनाएं बनाई जाएंगी और उन्हें धरातल पर उतारा जाएगा।”

सरकार की इस पहल का उद्देश्य केवल आंकड़े इकट्ठा करना नहीं, बल्कि जनता को स्वच्छता अभियान का हिस्सा बनाना और उन्हें योजना निर्माण की प्रक्रिया में सक्रिय भागीदार बनाना है।

Kaushal kumar
Author: Kaushal kumar

Leave a Comment

और पढ़ें