बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया थाना क्षेत्र अंतर्गत सिंघिया नगर पंचायत के वार्ड संख्या 17 में उस समय सियासी हलचल तेज हो गई, जब वार्ड पार्षद प्रतिनिधि ने आवास योजना को लेकर कंचन देवी द्वारा लगाए गए आरोपों का खुलकर खंडन किया।
वार्ड पार्षद प्रतिनिधि ने स्पष्ट रूप से कहा कि उनके ऊपर लगाए गए सभी आरोप राजनीति से प्रेरित और निराधार हैं। उन्होंने दावा किया कि उन्हें बदनाम करने की नीयत से झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं। साथ ही उन्होंने नगर पंचायत क्षेत्र में कराए गए विकास कार्यों में बड़े पैमाने पर अनियमितता होने का भी खुलासा किया, जिससे पूरे नगर पंचायत के विकास कार्यों पर सवाल खड़े हो गए हैं।
इस दौरान वार्ड 17 के कई ग्रामीणों ने भी वार्ड पार्षद के समर्थन में बयान देते हुए कहा कि उनके द्वारा कराए गए कार्य सराहनीय हैं और जनता को सीधा लाभ मिला है। ग्रामीणों ने नगर पंचायत स्तर पर किए जा रहे अन्य विकास कार्यों की गुणवत्ता पर भी सवाल उठाए।
ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि बिजली पोल पर लगाए गए तिरंगे लाइट जलता नहीं है, जो यह दर्शाता है कि कार्य गुणवत्तापूर्ण नहीं किए गए हैं। इसे लेकर लोगों में नाराजगी देखी गई।
अब इस पूरे मामले में विभिन्न पक्ष आमने-सामने हैं। जनता सच्चाई जानना चाहती है। इन्हीं सभी मुद्दों पर संबंधित पक्षों को रू-ब-रू कराने की कोशिश की गई है।
पूरा मामला देखिए पी न्यूज़ पर।








