बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया थाना के पुलिस को बड़ी सफलता मिली है थाना क्षेत्र में सोशल मीडिया पर हथियार लहराने का वीडियो वायरल करने के मामले में सिंघिया थाने के पुलिस पदाधिकारी ने तत्परता दिखाते हुए दो व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया साथ ही उसके निशानदेही पर एक देशी कट्टा और एक जिंदा गोली भी बरामद कर लिया है गिरफ्तार आरोपी का पहचान थाना क्षेत्र के बेहट ग्राम से राम सुखीत राय के पुत्र नंदू राय उर्फ नंदकिशोर राय और महेश राय के पुत्र मनीष राय के रूप में किया गया है तथा फरार अविनाश कुमार के घर से गिरफ्तार दोनों अभियुक्त के निशानदेही पर उक्त देशी कट्टा और जिंदा गोली बरामद किया गया है जिसकी पुष्टि थाना अध्यक्ष राज किशोर राम ने किया है
