बिहार के इस स्टेशन से कोलकाता के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, यात्रियों को मिलेगी बड़ी राहत

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

दीपावली और छठ महापर्व के बाद अब लोगों का अपने-अपने कार्यस्थल पर लौटना शुरू हो गया है. इन यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन ने छपरा से कोलकाता के बीच पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है.

त्योहार के दौरान यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे स्पेशल ट्रेन चला रही है. उत्तर रेलवे के अनुसार, छपरा–कोलकाता–छपरा (वाया हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, बरौनी, समस्तीपुर) के बीच अनारक्षित पूजा स्पेशल ट्रेन चलेंगी.

ट्रेन नंबर 05088 छपरा–कोलकाता पूजा स्पेशल ट्रेन 30 अक्टूबर (गुरुवार) दोपहर 2:05 बजे छपरा से रवाना होगी और अगले दिन सुबह 6:00 बजे कोलकाता पहुंच जाएगी. यह ट्रेन हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, बरौनी, किउल, झाझा, आसनसोल, दुर्गापुर, वर्धमान, बंदेल और नैहाटी होते हुए कोलकाता पहुंचेगी. वहीं, वापसी में ट्रेन नंबर 05087 कोलकाता–छपरा पूजा स्पेशल ट्रेन 31 अक्टूबर (शुक्रवार) को सुबह 9:00 बजे कोलकाता से चलेगी और अगले दिन सुबह 1:30 बजे छपरा पहुंच जाएगी.

 

मिली जानकारी के अनुसार इस ट्रेन में कुल 20 कोच होंगे. इसमें 18 सामान्य श्रेणी और 2 एलएसएलआरडी कोच शामिल हैं. यह ट्रेन पूरी तरह अनारक्षित होगी, ताकि आम यात्रियों को यात्रा करने में आसानी होगी.

 

रेलवे प्रशासन के अनुसार यह स्पेशल ट्रेन त्योहारों के बाद वापस लौटने वाले यात्रियों के लिए बड़ी राहत साबित होगी. इसके अलावा रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वह समय से पहले स्टेशन पहुंचे और सभी सुरक्षा नियमों का पालन करें. बता दें कि दीपावली और छठ पर्व के दौरान घर आने वाले यात्रियों की बढ़ती भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों की व्यवस्था की थी और अब वापसी के लिए भी व्यवस्था जारी है.

 

 

Kaushal kumar
Author: Kaushal kumar

Leave a Comment

और पढ़ें