समस्तीपुर पुलिस ने चोरी की गई पिकअप को बरामद किया साथ ही 4अपराधी को भी गिरफ्तार किया है
बिहार के समस्तीपुर जिले के मुफसील थाना क्षेत्र के सुरतपुर वार्ड13 स्थित बांध पर से चोरी की गई पिकअप को महज 24घण्टे के अंदर में ही समस्तीपुर पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है चोरी की गई पिकअप को बरामद कर लिया साथ ही 4अपराधी को भी गिरफ्तार कर लिया है।उक्त मामले की पुष्टि समस्तीपुर के एसपी विनय तिवारी ने किया है
Post Views: 669