बिहार पुलिस को एक पाकिस्तानी एक्स हैंडल से गुरुवार की दोपहर 4 बजे बिहार में सार्वजनिक स्थानों पर बम ब्लास्ट की धमकी मिली है. इस धमकी के बाद पुलिस मुख्यालय की तरफ से सभी पुलिस अधीक्षकों को अलर्ट जारी किया गया है.
इस मामले को लेकर एडीजी लॉ एंड ऑर्डर पंकज दराद ने पत्र जारी कर सभी सार्वजनिक स्थानों, भीड़-भाड़ वाले इलाकों और धार्मिक स्थलों पर सतर्कता बरतने और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने का निर्देश दिया है. जिसके तहत पुलिस अधीक्षकों को सभी प्रमुख स्थानों पर बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वायड से सघन जांच करने को कहा गया है.
लिखा-12 सितंबर की शाम 4 बजे होगा ब्लास्ट
जिसमें कहा गया है कि 12 सितंबर की शाम चार बजे बिहार में बम ब्लास्ट होगा. साथ ही चुनौती भी दी गई कि ‘रोक सकें तो रोक लें’. बताया जा रहा है कि यह एक्स हैंडल पाकिस्तान के तहरीके लब्बैक नाम के संगठन से भी जुड़ा हुआ है. इस धमकी भरे मैसेज के बाद बिहार के तमाम सार्वजनिक स्थानों पर विशेष चौकसी बरती जा रही है.
गुरुद्वारे को भी मिली थी बम से उड़ाने की धमकी
बिहार में आने वाले दिनों में विधानसभा चुनाव होने हैं, जिस कारण सुरक्षा एजेंसियां पहले से ही अलर्ट मोड पर हैं. इस बीच गत 9 सिंतबर को पटना साहिब स्थित तख्त श्री हरमंदिर को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. जिसके बाद गुरुद्वारे को तुरंत खाली करवा दिया गया था.
इससे पहले गत 29 अगस्त को पटना सिविल कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी, जिसके बाद पूरे परिसर की तलाशी ली गई थी. उसी दौरान तीन पाकिस्तानी आतंकियों के बिहार में छिपे होने का अलर्ट भी आया था. हालांकि पुलिस ने बाद में इस खबर को गलत बताया था.
