Search
Close this search box.

अनेकों गांव में राखी गई ताजिया

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

अनेकों गांव में राखी गई ताजिया
प्रदीप बच्चन (ब्यूरो चीफ)

बलिया (यूपी) थाना मनियर क्षेत्र में मुहर्रम के त्यौहार को लेकर रविवार को पुलिस काफी चौकस रही। प्राप्त जानकारी के अनुसार 15 गांवों में 20 जगहों पर रखी गयी ताजिया अपने निर्धारित समय से ताजियेदारों की देखरेख में चौकी से उठाकर गांव मे भ्रमण के साथ तीन जगहों में,रामपुर स्थित लखनी के ताल,बड़ी मस्जिद स्थित कर्बला व शेखपुर के कर्बला में दफन किया गया। इस दौरान या हुसैन,या अली की गुंज से पूरा माहौल गुंजित रहा। इस दौरान युवकों द्वारा गादा,बाना,बनैठी व जंजीर से प्रदर्शन करते रहे। जगह जगह ताजिया का मिलान भी कराया गया। जानकारी के अनुसार सभी ताजिया को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए,भरी भीड़ को काबू में करने के लिए सैकड़ों पुलिस बल होमगार्ड,पीआरडी व चौकीदार के जवान तैनात किया गया था।

ताकि कोई अप्रिय घटना न घटे इस लिए थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार दूबे चारो तरफ चक्रमण करते दिखे।कुल मिला कर मुहर्रम का त्यौहार शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया।

Kaushal kumar
Author: Kaushal kumar

Leave a Comment

और पढ़ें