बिहार की सियासत में बड़ा उलटफेर करते हुए आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने अपनी नई राजनीतिक पार्टी की घोषणा कर दी है. शनिवार को पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उन्होंने बताया कि वे “टीम तेजप्रताप” नाम से एक नया राजनीतिक प्लेटफॉर्म बना रहे हैं और इसी बैनर तले आगामी विधानसभा चुनाव में महुआ सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर मैदान में उतरेंगे
तेजप्रताप ने साफ किया कि उनका यह मंच युवाओं की आवाज़ बनेगा और जिन लोगों में राजनीति करने का जुनून और समाज सेवा की भावना होगी, उन्हें वह समर्थन देंगे. उन्होंने कहा, “टीम तेजप्रताप एक मंच है, जो युवा सोच, शिक्षा, रोजगार और स्वास्थ्य सेवा को प्राथमिकता देगा. जो इन मुद्दों पर खरा उतरेगा, वही अगली सरकार बनाएगा
इस दौरान उन्होंने अपने चाचा और जदयू नेता नीतीश कुमार पर भी तंज कसा. उन्होंने कहा, “हमें पूरी उम्मीद है कि चाचा (नीतीश कुमार) इस बार सीएम नहीं बनेंगे. बिहार के युवा अब बदलाव चाहते हैं
तेजप्रताप ने एक बार फिर दोहराया कि वे महुआ से चुनाव लड़ेंगे, जिसकी घोषणा वह पहले ही कर चुके हैं. उन्होंने विरोधियों पर तंज कसते हुए कहा, “कुछ लोगों को हमारी सक्रियता से खुजली हो रही है. वे गाल खुजलाते रहें, हम जनता के बीच में रहेंगे
एक दिलचस्प दृश्य उस वक्त सामने आया जब तेजप्रताप पहली बार पीली टोपी में दिखे. अब तक हरी टोपी में नजर आने वाले तेजप्रताप से जब टोपी के रंग बदलने को लेकर सवाल पूछा गया, तो उन्होंने जवाब दिया, “टीम तेजप्रताप के झंडे में हरा और पीला दोनों रंग हैं. यही हमारी विचारधारा और ऊर्जा का प्रतीक है
