नीतीश सरकार का बड़ा ऐलान ! 1.15 लाख कर्मचारियों को 11-11 हज़ार रुपये देगी सरकार, जानिए किसे मिलेगा लाभ?

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बिहार की नीतीश सरकार राज्य की 1 लाख महिला कर्मचारियों के खातों में 11-11 हज़ार रुपये ट्रांसफर करने जा रही है। यह राशि आंगनवाड़ी केंद्रों की सेविकाओं को दी जाएगी। हर आंगनवाड़ी सेविकाओं को 11,000 रुपये मिलेंगे। इसके लिए वित्त विभाग ने समाज कल्याण विभाग को राशि भी आवंटित कर दी है। दरअसल, सरकार की ओर से यह राशि आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को स्मार्टफोन खरीदने के लिए दी जा रही है।

यह राशि सभी आंगनवाड़ी सेविकाओं  के बैंक खातों में भेजी जाएगी। राशि मिलने के एक हफ्ते के अंदर उन्हें मोबाइल खरीदकर जिला कार्यक्रम अधिकारी को इसकी सूचना देनी होगी। जिला कार्यक्रम अधिकारी मोबाइल खरीद की रिपोर्ट एकीकृत बाल विकास सेवा (आईसीडीएस) निदेशालय को भेजेंगे।

आपको बता दें कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को अब सभी काम ऑनलाइन करने होंगे। हाजिरी बनाने से लेकर बच्चों से जुड़ी सभी जानकारी ऑनलाइन देनी होगी। इसके लिए आईसीडीएस ने पोषण ट्रैकर बनाया है। हर महीने कार्यकर्ताओं को इस पर सारी जानकारी देनी होगी।

इसके अलावा, हाल ही में आंगनवाड़ी केंद्र के सभी लाभार्थियों की चेहरे की तस्वीरें (फेस कैप्चरिंग) लेने की प्रक्रिया शुरू की गई है। इसके तहत कार्यकर्ताओं को मोबाइल से लाभार्थी की तस्वीर लेकर पोषण ट्रैकर पर देनी होगी। इसके बाद ही लाभार्थी को विभिन्न योजनाओं का लाभ मिल सकेगा। वर्तमान में 80 से 90 प्रतिशत कार्यकर्ताओं के पास मोबाइल नहीं है। इस वजह से चेहरे की तस्वीर लेने की प्रक्रिया काफी धीमी थी। लेकिन अब मोबाइल उपलब्ध होने से इसमें तेजी आएगी।

अभी तक मोबाइल न होने के कारण कार्यकर्ताओं द्वारा कई तरह के बहाने बनाए जाते थे। कार्यकर्ता पोषण ट्रैकर पर अपलोड न होने का कारण मोबाइल न होना बताती थीं। अब यह समस्या खत्म हो जाएगी। इसके अलावा कार्यकर्ताओं की ट्रैकिंग भी संभव हो सकेगी।

बता दें कि राज्य भर में एक लाख 15 हजार आंगनवाड़ी केंद्र हैं, जिनमें कार्यकर्ता कार्यरत हैं। आईसीडीएस के अनुसार, राज्य के आधे से ज़्यादा ज़िलों में अभी तक केवल 50% लाभार्थियों के चेहरों की ही तस्वीरें ली जा सकी हैं। इसका मुख्य कारण स्मार्टफ़ोन की कमी बताई जा रही है। पटना ज़िले की बात करें तो अभी तक केवल 60% लाभार्थियों के ही चेहरे खींचे जा सके हैं।

इस संबंध में समाज कल्याण विभाग की सचिव वंदना प्रेयसी ने बताया कि आंगनवाड़ी सेविकाओं को स्मार्टफ़ोन खरीदने के लिए राशि दी जाएगी। इसके लिए 11-11 हज़ार रुपये की राशि स्वीकृत कर दी गई है। ये राशि जल्द ही सभी सेविकाओं के बैंक खातों में ट्रांसफर किए जाएंगे।

Kaushal kumar
Author: Kaushal kumar

Leave a Comment

और पढ़ें