बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया थाना क्षेत्र के अगरौल मुसहरी के निकट मारुति ढाबा के पास SH 88 पर से सिंघिया थाना के 112 नंबर के पुलिस ने एक 45वर्षीय अज्ञात व्यक्ति को अचेतावस्था में उठाकर सिंघिया पीएचसी में इलाज के लिए एडमिट करवाया था जिसे उपस्थित डॉक्टर ने स्थिति गंभीर रहने पर डीएमसीएच रेफर कर दिया था परन्तु कोई इसे ले जाने वाला नहीं था अज्ञात रहने के कारण पीएचसी में एडमिट रहा जो शाम में दम तोड़ दिया मौके पर सिंघिया थाना के थाना अध्यक्ष राज किशोर राम और एएसआई एस के यादव पहुंचकर पोस्टमार्टम करवाने की तैयारी में जुट गया है ।फिलहाल पुलिस एक्सीडेंटल होने की बात बताकर जांच पड़ताल में जुट गई है समाचार प्रेषण तक मृतक व्यक्ति के नाम पता का सत्यापन नहीं हो सका है
