बिहार के समस्तीपुर जिले के हसनपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत हसनपुर प्रखंड क्षेत्र में राजद की वरिष्ठ नेत्री एवं बिथान प्रखंड की पूर्व प्रखंड प्रमुख विभा देवी ने जनता दर्शन कार्यक्रम के तहत आम लोगों को जागरूक करने का काम कर रही है उन्होंने लोगो को बताई कि बिहार के लोगों को विकास सिर्फ एक ही नेता तेजस्वी यादव है वहीं कर सकते है दूसरा और कोई नहीं ।क्षेत्र भ्रमण के दौरान उन्होंने पूरे जत्था के साथ मंगलगढ़ दूधपूरा खरहैया फुलहरा सरहाचिया नयानगर समेत कई गांव में पहुंचकर जनता से रूबरू होकर तेजस्वी यादव के विजन को समझाकर लोगो को जागरूक कर रही है कि यदि तेजस्वी बिहार का सीएम बनते है तो विकाश का गंगा बहा दूंगी उसी दरमियान लोग उन्हें बता रहे की बाहरी को समर्थन नहीं करूंगा स्थानीय उम्मीदवार को जिताने का काम करूंगा ।बताते चले कि लोगो ने बताया कि हमें अपने घर का नेता चाहिए जब हमारे घर में ही महिला नेत्री है तो बाहर का क्या जरूरत है फिलहाल कई बाहरी लोग हसनपुर विधानसभा में इंट्री किया है इसी बात पर राजद के भावी प्रत्याशी विभा देवी ने बताई कि मैं खुद हसनपुर की बेटी और बहु हाजिर हूं तो बाहरी का क्या काम है मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम है ।मौके पर भूषण यादव पंकज पटेल कुंदन कुमार यादव सुनील यादव के अलावे अन्य कई लोग उपस्थित थे।वही मंगलगढ़ में बिरजू जी शिक्षक के घर संवेदना प्रकट करने पहुंची चुकी उनके एक परिजन का आकस्मिक निधन हो गया था
