नेपाल के तराई इलाके में हो रही लगातार तेज बारिश के बाद कोसी नदी में बाढ़ आने की आशंका बढ़ गयी है. लिहाजा प्रशाशन सतर्क है. कोसी बराज का जलस्तर 2 लाख 71 हजार क्यूसेक को किया पार. बराज पर बढ़ते दबाव को देखते हुए 25 फाटक खोल दिये गए हैं. बीती रात भारी बारिश से कनकई नदी भी उफान पर है. भारी बारिश से नदी के तलहटी गांव मंदिरटोला में बाढ़ का पानी घुस गया है. प्रशासन ने लोगों को सुरक्षित जगहों पर जाने की सलाह दी है.
कोसी नदी के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है. शनिवार की शाम निर्मली अंचलाधिकारी विजय प्रताप, राजस्व अधिकारी शाहिना बेगम ने बाढ़ से प्रभावित होने वाले इलाकों का औचक निरीक्षण किया. अधिकारियों ने निरीक्षण के दौरान डगमारा, दिघिया और कमलपुर क्षेत्रों में जलस्तर का जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान अंचलाधिकारी ने संबंधित कर्मियों को सतर्क रहने और आपात तैयारियों को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. सभी नाविक और गोताखोर को विशेष सतर्कता बरतने और जरूरत पड़ने पर बचाव कार्य में त्वरित कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया गया.
जूनियर इंजीनियरों को बांध और एंकेबमेंट की सुरक्षा सुनिश्चित करने और किसी भी संभावित टूट-फूट की स्थिति में तुरंत मरम्मत कार्य करने के लिए निर्देशित किया गया. अंचलाधिकारी ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि वे नदी के किनारे और जलभराव वाले क्षेत्रों में न जाएँ और आवश्यक सावधानियाँ बरतें. उन्होंने यह भी कहा कि प्रशासन लगातार स्थिति पर निगरानी रखे हुए है. किसी भी आपात स्थिति में तुरंत राहत कार्य शुरू किया जाएगा. बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लोगों की सुरक्षा और संपत्ति की रक्षा के लिए प्रशासन ने सभी आवश्यक कदम उठाए हैं. आगामी 24 घंटे में मौसम और जलस्तर पर प्रशासन की नजर बनी रहेगी.
