किराना दुकान पर बेची जा रही शराब प्रशासन का नहीं है डर।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

किराना दुकान पर बेची जा रही शराब प्रशासन का नहीं है डर।

अनिल कुमार अग्रहरि

डाला(सोनभद्र)– स्थानीय पुलिस ने छापेमारी कर बीज भंडार व किराना की एक संयुक्त दुकान में अवैध शराब की बिक्री कर रहे कारोबारी को पकड़ कर चालान कर दिया।

 

दशहरा के दिन मेले की भीड़ भाड़ में डाला बाजार में झूलन ट्राली के नीचे स्थित बीज भंडार व किराना की एक संयुक्त दुकान में स्थानीय पुलिस ने छापेमारी कर अवैध बिक्री के लिए रखा 8 लीटर 640 मिली देशी व अंग्रेजी शराब बरामद की और अवैध शराब की बिक्री कर रहे आरोपी दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया ।चौकी प्रभारी आशीष कुमार पटेल ने बताया कि मय हमराह हेड कांस्टेबल शिवशरण राम व टीम के साथ डाला मेले में भ्रमण कर रहे थे। इसी दौरान मुखबिर ने सूचना दी कि झूलन ट्राली के पास स्थित जनरल स्टोर व बीज भंडार की दुकान का मालिक अपनी दुकान के अंदर देशी व अंग्रेजी शराब की अवैध बिक्री कर रहा है। पुलिस ने घेराबंदी कर मौके पर दबिश दी तो दुकानदार कृष्ण कुमार कुशवाहा निवासी डाला मलिन बस्ती मौके पर मौजूद मिला।जिसके दुकान की तलाशी के दौरान दुकान में छिपाकर रखी शराब की बोतलें बरामद हुईं।बरामद शराब में आइकॉनिक लाइट 3 सीसी, इंपीरियल ब्लू 2 सीसी, 8 पीएम 2 पाउच, ऑफिसर चवाइस 8 पाउच, ब्लू लाइन देशी शराब 15 पाउच तथा दारु डंगरी देशी शराब 18 पाउच शामिल हैं। प्रत्येक में 180 मिली मात्रा पाई गई, जिन्हें कुल मिलाकर लगभग 8 लीटर 640 मिली अवैध शराब बरामद पुलिस ने किया।पुलिस की पूछताछ के दौरान आरोपी ने स्वीकार किया कि दशहरा पर्व पर अधिक मुनाफा कमाने के लिए वह शराब बेच रहा था। पुलिस ने आरोपी को मौके पर ही हिरासत में लेकर आबकारी अधिनियम के तहत चालान कर दिया।

 

Kaushal kumar
Author: Kaushal kumar

Leave a Comment