प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज विश्व फिजियोथेरेपी दिवस के अवसर पर फिजियोथेरेपी के अभ्यास से जुड़े सभी लोगों के प्रयासों की सराहना की है। श्री मोदी ने कहा, “यह सराहनीय है कि वे गतिशीलता, गरिमा और जीवन की बेहतर गुणवत्ता सुनिश्चित करके लोगों, विशेष रूप से बुजुर्गों की भलाई में योगदान करते हैं।
प्रधानमंत्री ने एक्स पर पोस्ट किया:
“विश्व फिजियोथेरेपी दिवस, फिजियोथेरेपी के अभ्यास से जुड़े सभी लोगों के प्रयासों की सराहना करने का एक अवसर है। यह सराहनीय है कि वे किस प्रकार गतिशीलता, सम्मान और बेहतर जीवन स्तर सुनिश्चित करके लोगों, विशेषकर बुजुर्गों के कल्याण में अपना योगदान देते हैं।”
World Physiotherapy Day is an occasion to appreciate the efforts of all those associated with the practice of physiotherapy. It is commendable how they contribute to the wellbeing of people, especially the elderly, by ensuring mobility, dignity and a better quality of life.
— Narendra Modi (@narendramodi) September 8, 2025
