प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज बिहार से जुड़े दो नए रामसर स्थलों—बक्सर ज़िले में गोकुल जलाशय (448 हेक्टेयर) और पश्चिम चंपारण ज़िले की उदयपुर झील (319 हेक्टेयर- को शामिल किए जाने की सराहना की और इसे भारत के पर्यावरण संरक्षण के लिए गौरव का क्षण बताया।
केंद्रीय मंत्री श्री भूपेंद्र यादव के एक्स (X) पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा :
“बहुत ही शानदार खबर! आर्द्रभूमियाँ सतत विकास के लिए बेहद अहम हैं। बिहार की जनता को विशेष बधाई, जो विचार और कार्य-दोनों में यह दिखा रही है कि पर्यावरण संरक्षण में अग्रणी कैसे बनें।”
Wonderful news! Wetlands are vital to sustainable development. A special appreciation to the people of Bihar, who are showing in thought and action how to be at the forefront of environmental conservation. https://t.co/BXUNIjl46S
— Narendra Modi (@narendramodi) September 27, 2025
