प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज श्री वाल्टर रसेल मीड के नेतृत्व में विचारकों और व्यापारिक नेतृत्व वाले एक अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल के साथ वार्ता की।
प्रधानमंत्री ने भारत-अमेरिका संबंधों को मजबूत करने तथा वैश्विक शांति, प्रगति और समृद्धि के लिए दोनों देशों के बीच साझेदारी को आगे बढ़ाने में उनके योगदान की सराहना की।
प्रधानमंत्री श्री मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा:
“श्री वाल्टर रसेल मीड के नेतृत्व में अमेरिकी विचारकों और व्यापारिक नेतृत्व वाले अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल के साथ बातचीत करके मुझे बहुत खुशी हुई। मैं भारत-अमेरिका संबंधों को मजबूत करने और वैश्विक शांति, प्रगति एवं समृद्धि के लिए हमारी साझेदारी को आगे बढ़ाने में उनके योगदान की सराहना करता हूँ।”
Glad to interact with a US delegation of thinkers and business leaders led by Mr. Walter Russell Mead. Value their contribution in strengthening India-US ties and advancing our partnership for global peace, progress and prosperity.@wrmead pic.twitter.com/Nw3snfzB4C
— Narendra Modi (@narendramodi) October 7, 2025
