बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड स्थित मवेशी अस्पताल सिंघिया में मवेशी को फ्री में प्रेग्नेंट करने की व्यवस्था है इसके अलावे मुफ्त में विभिन्न तरह की टिका दवा मिलता है जिसकी जानकारी अस्पताल में कार्यरत कर्मी पवन कुमार ने दिया है।लेकिन डॉक्टर के अभाव में यहां सप्ताह में मात्र 3दिन दूसरे जगह के डॉक्टर आते है ।शौचालय नहीं है पुराने भवन है जो जजर्र बन चुका है । नए भवन की जरूरत है ।








