बाड़ा चौक पर गेट बनाने के लिए मौत का गढ्ढा खोद दिया जिससे बड़ी घटना हो सकती है

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड के अंतर्गत महरा पंचायत स्थित बाड़ा चौक पर सोनमणि जाने वाली रास्ते में गेट निर्माण करने वास्ते संवेदक द्वारा बहुत बड़ा गढ्ढा खोद दिया गया है गढ़ा इतना पड़ा खोद दिया जो मौत का कुंवा बन गया है जिससे इस जगह कभी भी बड़ी घटना से इनकार नहीं की जा सकती है ।इस मामले को लेकर रणजीत कुमार पूर्वे उर्फ डब्लू पूर्वे ने सिंघिया के प्रखंड विकाश पदाधिकारी विवेक रंजन, अंचलाधिकारी सरिता रानी और रोसरा के अनुमंडल पदाधिकारी संदीप कुमार से लिखित शिकायत किया है कि बाड़ा चौक पर मेरे दवा दुकान के सामने पंचायत समिति सदस्य विभा देवी और उसके पति रतन सदा के द्वारा गेट निर्माण हेतु बिना योजना बोर्ड लगाए जेसीबी से गढ़ा खोद दिया गया है जबकि यह सड़क पी डब्लू डी और आरसीडी का और उससे एनओसी भी नहीं लिया गया है ।इस जगह उक्त बड़ी गढ़ा खोदने से बड़ी घटना हो सकती है बगल में पीपल का हरा पड़े है वह भी प्रभावित हो जाएगा यहां उक्त गेट निर्माण किए जाने से सरकारी रुपया का दूर उपयोग होगा ।उन्होंने यह भी बताया कि यदि निर्माण कार्य पर रोक नहीं लगाया जाएगा तो डीएम के दरबार में शिकायत करूंगा

Kaushal kumar
Author: Kaushal kumar

Leave a Comment

और पढ़ें